बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा “जॉली एलएलबी 3” का टीज़र आखिरकार रिलीज हो गया है और इसके साथ ही फैंस के बीच उत्साह चरम पर पहुंच गया है। निर्देशक सुभाष कपूर की इस फिल्म में पहली बार फ्रेंचाइज़ी के दोनों जॉली — अक्षय कुमार और अरशद वारसी — एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं।
टीज़र में क्या खास?
रिलीज़ हुए टीज़र में शुरुआत होती है कोर्ट के गलियारों से, जहां दोनों जॉली एक-दूसरे की मौजूदगी से हैरान भी हैं और उत्साहित भी। अरशद वारसी अपने पुराने अंदाज में हाजिरजवाबी करते नजर आते हैं, वहीं अक्षय कुमार का गंभीर लेकिन चुटीला वकील का अंदाज लोगों को हंसी में डुबो देता है।
लंबे समय से जॉली एलएलबी 3 को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। ऐसे में अब मेकर्स की तरफ से इस मूवी का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसे देखने के बाद जॉली एलएलबी 3 के लिए आपकी एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी।
गौरतलब हैं कि, साल 2013 में निर्देशक सुभाष कपूर की अगुवाई में बॉलीवुड में जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी का आगाज हुआ। पहले पार्ट में अरशद वारसी और तो दूसरे में अक्षय कुमार लीड रोल में दिखें। लेकिन अब मेकर्स ने तगड़ा प्लान बनाया है और इन दोनों कलाकारों को तीसरी पार्ट यानी जॉली एलएलबी 3 में एक साथ लेकर आए हैं।
बता दें कि, “जॉली एलएलबी 3” सिर्फ एक कॉमेडी फिल्म नहीं, बल्कि एक सामाजिक व्यंग्य है, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर मजबूर करेगा। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी, सुभाष कपूर का निर्देशन और कोर्टरूम की पृष्ठभूमि — यह सब मिलकर इसे 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बना देगा।