नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट को लेकर राजनीति तेज हो गई है। एक ओर जहां कांग्रेस आज देशभर में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है, तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस पार्टी को धरना देने का अधिकार है, लेकिन जमीन और फंड लूटने का अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड 1937 में शुरू किया गया था। इसमें 5000 शेयर होल्डर्स थे। यानी इसके शेयर नेहरू खानदान की जागीर कभी नहीं रहे। इस बात को समझना बहुत जरूरी है और बड़े-बड़े लोग जो फ्रीडम फाइटर थे जो बाद में कांग्रेस के बड़े नेता भी बने मुख्यमंत्री वगैरह बने उन सभी ने उसमें सहयोग किया। 2008 में नेशनल हेरालडट का पब्लिकेशन बंद हो गया क्योंकि वो चल नहीं पाया।