WOW! करण जौहर के तीनों स्टूडेंट्स बन गए हैं माता-पिता, फैंस ने आलिया-Sidharth में नोटिस की ये कॉमन बात
नई दिल्ली। साल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (SOTY) से बॉलीवुड में कदम रखने वाले आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन अब अपनी-अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। तीनों ही स्टार्स अब माता-पिता बन गए हैं, और खास बात यह है कि तीनों के घर बेटी ने जन्म लिया है। इस बात को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर खुशी जाहिर कर रहे हैं और इसे करण जौहर के स्टूडेंट्स के लिए ‘लक्ष्मी का आना’ बता रहे हैं। सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- ‘हमारा दिल भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है. हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है.’ सिद्धार्थ का ये पोस्ट देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. वो ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- मुबारक हो सिद्धार्थ, लक्ष्मी आई है. दूसरे ने लिखा-स्टूडेंट ऑफ द ईयर के सारे स्टूडेंट्स को बेबी गर्ल ही हुई है. एक ने लिखा- तीनों के घर लक्ष्मी हुई है.
तीनों के घर बेटियां: फैंस ने देखा खास कनेक्शन
तीनों सितारों के घर बेटी होने की बात ने फैंस के बीच खास चर्चा छेड़ दी है। सोशल मीडिया पर लोग इसे बहुत पॉजिटिव और शुभ मान रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “करण जौहर के स्टूडेंट्स को असल ज़िंदगी में भी भगवान ने सबसे प्यारा तोहफा दिया है।”
बता दें कि, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन की यह नई पारी न केवल उनकी पर्सनल खुशी का प्रतीक है, बल्कि यह भी दिखाती है कि आज के स्टार्स अपने निजी रिश्तों और जिम्मेदारियों को भी उतनी ही प्राथमिकता दे रहे हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जैसे इनकी प्रोफेशनल केमिस्ट्री शानदार रही, वैसे ही अब ये पेरेंट्स के रूप में भी अपने बच्चों के लिए बेहतरीन साबित होंगे।