कर्नाटक की राजनीति इन दिनों गहरे सियासी विवादों के दौर से गुजर रही है। कांग्रेस सरकार बनने के डेढ़ साल बाद भी मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जारी संघर्ष अब खुलकर सामने आने लगा है। पार्टी के भीतर पिछले कई महीनों से simmer हो रही ये नाराजगी अब उस मुकाम पर पहुंच गई है जहां इसे नज़रअंदाज़ करना मुश्किल होता जा रहा है।
बता दें कि, कांग्रेस कर्नाटक में जारी विवाद के बीच कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी से कहा कि वे 8 दिसंबर को शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले इस विवाद को सुलझा दें। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मल्लिकार्जुन खरगे को यह
कुल मिलाकर, कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर चल रहा विवाद जल्दी खत्म होता नहीं दिख रहा। हालांकि, तथ्य यह है कि सिद्दरमैया की कुर्सी फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित है, जबकि डीके शिवकुमार को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। हाईकमान की प्राथमिकता सरकार को स्थिर रखना है, इसलिए किसी भी बड़े बदलाव से पहले पार्टी सभी पक्षों को साधने की रणनीति अपनाती नजर आएगी।