राजस्थान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा घपला सामने आया है. एक ही जिले में 29 हज़ार फर्जी खातों में करीब 7 करोड़ का घोटाला सामने आया
जिला प्रशासन के निर्देश पर भौतिक सत्यापन में पाली के देसूरी में 20 हजार, रानी में 9,004 और मारवाड़ जंक्शन में 62 फर्जीखाते मिले हैं. जहां देसूरी में
मर चुके लोगों के अकाउंट में भी ट्रांसफर हुए पैसे
पुलिस के अनुसार देसूरी में यह घोटाला वर्ष 2019 और 2020 में हुआ है. इस संबंध में देसूरी तहसीलदार हरेन्द्र सिंह चौहान ने केस दर्ज कराया है. की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में 4793 खातों में लगभग एक करोड़ 51 लाख 24 हजार रुपये ट्रांसफर हुए हैं. ये राशि बाहर के खातों में गई है. यह कैसे हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. देसूरी पुलिस ने केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि सभी मामले एक जैसे हैं, जिसमें भौतिक सत्यापन के जरिए यह सामने आया कि प्रधानमंत्री किसान
बता दें कि इस स्कीम के तहत हर साल 6000 रुपये किसानों के खाते में 2000 रुपये की तीन किस्तों में ट्रांसफर किए जाते हैं। खास बात है कि आधार से लिंक बैंक अकाउंट में इस रकम को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के जरिए भेजा जाता है। अभी तक पीएम किसान योजना की कुल 19 किस्तों में सरकार द्वारा 3.68 लाख करोड़ ट्रांसफर किए जा चुके हैं।