भोपाल। भोपाल से बड़ी खबर आ रही है – मध्य प्रदेश की पॉपुलर “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” फिर सुर्खियों में है। आज यानी 9 दिसंबर 2025 को योजना की 31वीं किस्त जारी हो रही है और ये दिन प्रदेश की करीब 1.26 करोड़ महिलाओं के लिए बहुत खास है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद छतरपुर जिले के राजनगर में आयोजित कार्यक्रम से महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर करेंगे। एक क्लिक में लाखों बहनों के खाते में सीधे पैसे आएंगे।पहले ये राशि 1000 रुपये थी, फिर 1250 हुई और अब नवंबर 2025 से बढ़कर 1500 रुपये प्रति माह हो गई है।
यानी आज हर पात्र महिला के खाते में पूरे 1500 रुपये आएंगे। ये पैसा खासतौर पर उन गरीब, निम्न और मध्यम वर्ग की महिलाओं के लिए है जिनके पास आय के स्थायी स्रोत कम हैं।एक जरूरी बात – 2023 से ही इस योजना में नए रजिस्ट्रेशन बंद हैं, लेकिन अच्छी खबर ये है कि CM मोहन यादव ने खुद कहा है कि जो बहनें अब तक छूट गई हैं, उन्हें जल्द ही जोड़ा जाएगा। मतलब जल्द ही नए फॉर्म खुलने की उम्मीद है।अगर आप भी चेक करना चाहते हो कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं, तो बहुत आसान तरीका है:
वेबसाइट खोलें – cmladlibahna.mp.gov.in
फिर – होमपेज पर जाएं और “लाभार्थी सूची” या “Beneficiary List” पर क्लिक करो
फिर – अपना आधार नंबर, समग्र ID या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालो
फिर – सबमिट करो
सामने आपका नाम और किस्त का स्टेटस आ जाएगा
बहुत सी बहनें इसी तरह रोज चेक कर रही हैं और आज का मैसेज आते ही खुशी से झूम उठती हैं।ये योजना सचमुच महिलाओं की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला रही है। छोटी-छोटी जरूरतें पूरी हो रही हैं, बच्चे की फीस भर रहे हैं, घर का राशन आ रहा है और सबसे बड़ी बात – सम्मान के साथ खाते में सीधे पैसे आ रहे हैं।आगे भी सरकार इसे और बेहतर बनाने की सोच रही है। उम्मीद है जल्द ही नए रजिस्ट्रेशन भी शुरू होंगे और शायद राशि में और इजाफा हो। तो बहनों, आज खाते चेक कर लो… शायद आपके खाते में भी 1500 रुपये की मुस्कुराहट इंतजार कर रही हो!
