ईद व राम नवमी की सुरक्षा-व्यवस्था के बीच वक्फ बिल के विरोध को देखते हुए सभी जिलों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसके दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के अवकाश रद कर दिए हैं।
जिन अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के अवकाश स्वीकृत हो गए थे, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर वापस आने का निर्देश दिया गया है। आईजी कानून-व्यवस्था की ओर से इसका आदेश जारी किया गया है। डीजीपी ने सभी संवेदनशील जिलों में पुलिस अधिकारियों को फील्ड पर भ्रमणशील रहने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस गश्त कराए जाने का निर्देश दिया है।
बता दें, लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया।