केंद्र की मोदी सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए नई नई योजनाएं बना रही है। तो वहीं राज्य सरकार स्थानीय स्तर पर कैसे किसानों को और अधिक लाभ मिलेगा इसकी भी चिंता कर रही है। ऐसा ही एक कदम मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने उठाया है। किसानों को अब 90 प्रतिशत सब्सिडी पर सोलर पंप मिलने वाला है।
भोपाल। मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार हमेशा कुछ न कुछ ऐसी योजनाओं का ऐलान करती है जो प्रदेश के लोगों में चर्चा का विषय बन जाती है। इस बार सरकार लाखों किसानों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर लेकर आई है। राज्य सरकार ने किसानों की सिंचाई समस्याओं को दूर करने और बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत 90% सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।जानकारी दे दें कि यह पहल राज्य है जहां के कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा क्रांति लाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
बता दें कि, सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस योजना के लिए एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल cmsolarpump.mp.gov.in भी लॉन्च किया है, जहां किसान सीधे आवेदन कर सकते हैं। सरकार की इस पहल से न सिर्फ बिजली की समस्या हल होगी, बल्कि किसानों की खेती भी आसान और लाभदायक हो जाएगी।
क्या है प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना?
बता दें कि, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई यह योजना केंद्र सरकार की सौर ऊर्जा प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य किसानों को परंपरागत बिजली की आपूर्ति से मुक्ति दिलाकर स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा स्रोत के माध्यम से खेतों की सिंचाई सुनिश्चित करना है।
किन्हें मिलेगा लाभ?
इस योजना का लाभ राज्य के सीमांत, लघु और मध्यम किसान ले सकते हैं। आवेदनकर्ता किसान मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए, उसके पास वैध कृषि भूमि हो, बिजली कनेक्शन की पात्रता न होने की स्थिति में वरीयता, पहले से सोलर पंप प्राप्त न किया हो मतलब किसी योजना के तहत सोलर पंप न लिया हो।
वाकई अगर ये योजना सफल होती है तो उन किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा जिनके पास कम खेती है औऱ बिजली का बड़ा खर्च उठाने में वे समर्थ नहीं है। आपको बता दें… मध्यप्रदेश पहला राज्य होगा जहां बिजली बिल की चिंता किए बिना सिंचाई कर सकेंगे। इससे कितना लाभ होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिल्हाल सरकार के इस योजना से किसान वर्ग बेहद उत्साहित हैं।