नई दिल्ली। मंगलवार आधी रात के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान और पीओके के 9 जगहों पर स्थित आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद दक्षिण एशिया में युद्ध भड़कने की आशंका के बीच अमेरिका की तरफ से दोनों पड़ोसी देशों के बीच मध्यस्थता की कोशिश तेज कर दी गई है।
मंगलवार आधी रात के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान और पीओके के 9 जगहों पर स्थित आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद दक्षिण एशिया में युद्ध भड़कने की आशंका के बीच अमेरिका की तरफ से दोनों पड़ोसी देशों के बीच मध्यस्थता की कोशिश तेज कर दी गई है। संयुक्त अरब अमीरात भी मौजूदा स्थिति पर सबसे पहले प्रतिक्रिया जताने वाला देश है।
एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शीघ्र ही युद्ध के समाप्त होने की संभावना जताई है, तो दूसरी तरफ विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से अलग अलग बात की है। रूबियो ने दोनों देशों से संयम बरतने का भी आग्रह किया है।