भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त के रूप में काम कर चुके अब्दुल बासित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा मुझे यकीन है कि इस्लामाबाद पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी भारतीय गलतफहमी को विफल करने के लिए सभी संभावित उपाय कर रहा है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि इस बार पाकिस्तान की प्रतिक्रिया बहुत कठिन होगी।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को जब आतंकियों ने सैलानियों से धर्म पूछकर उनका कत्ल शुरू किया तो सैयद हुसैन शाह (Syed Hussain Shah) सहन नहीं कर पाया। करता भी कैसे, वह तो कश्मीरियत और कश्मीर की मेहमाननवाजी की परंपरा की घुट्टी पीकर पला-बढ़ा था।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में लोगों में आतंकवाद को लेकर गुस्सा है। पहलगाम में आतंकियों ने बर्बरता से 26 लोगों की हत्या कर दी। गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर पहुंच चुके हैं। इस बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी एक प्रतक्रिया आई है।
बता दें, पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया है और 26 लोगों की हत्या कर दी। देश के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीर घुमने पहुंचे सैलानियों को निशाना बनाकर आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया। इस हमले के बाद लोग सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
रात भर अलर्ट पर पाक वायु सेना
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को डर सताने लगा है और भारत की कार्रवाई के खौफ में पाकिस्तानी वायुसेना रात भर अलर्ट मोड पर रही। फ्लाइट रडार डेटा में दर्ज पाकिस्तानी वायुसेना की असामान्य गतिविधियों से इसका पता चलता है।