नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा लिए गए एक्शन से पाकिस्तान काफी ज्यादा बौखला गया है और आए दिन पाकिस्तानी नेताओं की ओर से बेवजह की बयानबाजी और भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान की एक महिला सांसद ने पाक संसद में बाबरी मस्जिद का जिक्र किया है।
पाकिस्तान की एक महिला सांसद ने पाक संसद में बाबरी मस्जिद का जिक्र किया है। महिला सांसद पलवाशा जई खान ने भड़काऊ बयान देकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। उनका कहना है कि अयोध्या में बनने वाली नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाक आर्मी रखेगी। पलवाशा खान ने दावा किया कि सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे क्योंकि ये गुरुनानक देव की धरती है।
पलवाशा खान का भड़काऊ बयान
महिला सांसद पलवाशा जई खान ने भड़काऊ बयान देकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। उनका कहना है कि ‘अयोध्या में बनने वाली नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाक आर्मी रखेगी’।
बिलावल भुट्टो ने हाल ही में सिंधु नदी के पानी को लेकर एक भड़काऊ बयान दिया था। अब उनके बाद उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की महिला सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान ने भड़काऊ बयान दिया है।