दिल्ली। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी में दो रुपये प्रति लिटर की बढ़ोतरी आज से कर दी है. इस बाबत सेंट्रल एक्साइज़ के अंडर सेक्रेटरी धीरज शर्मा ने नोटिस भी जारी कर दिया है. ये ऑर्डर कल से मतलब 8 अप्रैल से लागू होगा. हालांकि, सरकार का कहना है कि इस बढ़ोतरी का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा.
सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ₹2 प्रति लीटर बढ़ा दी है. मतलब सरकार अब हर लीटर पर दो रुपये ज़्यादा कमाएगी. लेकिन आम जनता को फिलहाल डरने की जरूरत नहीं, क्योंकि पेट्रोल पंप पर कीमतें जस की तस रहने वाली हैं.
दुनिया में उबाल, यहां टैक्स कमाल
ये फैसला ऐसे वक्त में आया है जब दुनियाभर में तेल के दाम झूले झूल रहे हैं—कभी ऊपर, कभी नीचे. ऊपर से अमेरिका वाले ट्रंप साहब भी तमाम टैरिफ लगा रहे हैं, जिससे बाज़ार में हलचल तेज़ है. सरकार ने भी सोचा—”अब जब इंटरनेशनल प्राइस गिर रहे हैं, तो एक्साइज बढ़ा है।