भोपाल : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को हिला कर रख दिया है। पक्ष और विपक्ष एक सुर में इस हमले की निंदा कर रहे है। तो वही दूसरी तरफ पूर्व सीएम उमा भारती ने भी इस घटना पर दुःख जाहिर करते हुए राहुल गांधी को हमले का जिम्मेदार ठहराया है। उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि इन जैसे नेताओं ने धारा 370 हटाए जाने का विरोध किया था। इस वजह से आज आतंकवादियों के हौसले बुलंद है।
कश्मीर भारत का अभिन्न राज्य
पहलगाम घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने X पर लिखा- कश्मीर के पहलगाम में हुआ हमला राष्ट्रीय एकात्मता के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। आतंकवादी कश्मीर प्रांत को भारत से अलग दिखाना चाहते हैं। कश्मीर भारत का अभिन्न राज्य है। शहीद हुए पर्यटकों की शहादत को नमन। कश्मीर भारत का अभिन्न राज्य है शहीद हुए पर्यटकों को शहादत को नमन, इस घटना के दोषियों को तो हमारी सरकार बख्सने वाली नहीं है, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सख्त बयान जारी किया है.
बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और धारा 370 हटाए जाने का विरोध करने वाले नेताओं को आड़े हाथों लिया.
भगवान महाकाल के दर्शन कर सीहोर पहुंचीं उमा भारती प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर वापस भोपाल लौट गई। उमा भारती ने कहा कि राहुल गांधी अपने नेताओं को संभाल नहीं पा रहे हैं और दोषी हमें ठहराते हैं। यह तो वही बात हो गई- नाच न जाने, आंगन टेढ़ा। उमा ने कहा, राहुल गांधी को अपनी पार्टी के युवा नेताओं से जलन होती है। उन्हें लगता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट जैसे पढ़े-लिखे को बड़े पद दिए गए तो कांग्रेस में वह (राहुल) पीछे रह जाएंगे। उनकी इसी ईष्र्या की शिकार पूरी कांग्रेस पार्टी हो गई है।
उमा भारती ने आंतकी हमले के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार बताया
पूर्व सीएम उमा भारती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कश्मीर के पहलगाम में हुआ हमला राष्ट्रीय एकात्मकता के लिए बहुत बड़ी चुनौती है आतंकवादी कश्मीर प्रांत को भारत से अलग दिखाना चाहते हैं। आतंकवादियों के इस तरह के हौसलों को बढ़ाने के लिए राहुल गांधी जैसे वह सभी नेता जिम्मेदार हैं जो धारा 370 को हटाए जाने का विरोध करते रहे।
‘दोषियों को नहीं बख्शेगी हमारी सरकार’
आगे उमा भारती ने लिखा कि कश्मीर भारत का अभिन्न राज्य है शहीद हुए पर्यटकों को शहादत को नमन, इस घटना के दोषियों को तो हमारी सरकार बख्सने वाली नहीं है, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।
इधर, राजधानी भोपाल के इतवारा चौराहे पर ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी और संयुक्त मोर्चा मप्र के सदस्यों के पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पाकिस्तना मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। शाम को करणी सेना के द्वारा ज्योति टॉकीज पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतना दहन किया जाएगा।
सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने न केवल अपना विदेशी दौरा संक्षिप्त किया। बल्कि एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। यह प्रधानमंत्री जी का देशवासियों के प्रति समर्पण को दर्शाता है। हम सबको विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी पहलगाम में कायराना हरकत करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे।
सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने न केवल अपना विदेशी दौरा संक्षिप्त किया। बल्कि एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। यह प्रधानमंत्री जी का देशवासियों के प्रति समर्पण को दर्शाता है। हम सबको विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी पहलगाम में कायराना हरकत करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे।