नई दिल्ली। भारत की जनगणना अब तक जैसी होती थी, अब वैसी नहीं होगी.. मतलब जो परंपरागत तरीके से होती थी अब वैसे नहीं होगी। 2027 में होने वाली जनगणना पूरी तरह डिजिटल होगी, और सबसे मज़ेदार बात—हम और आप खुद अपनी गणना कर सकेंगे! जी हाँ, सरकार ने 7 जुलाई 2025 को ये ऐतिहासिक ऐलान कर दिया।
दो राउंड में होगी जनगणना
ये जनगणना दो राउंड में होगी। पहला राउंड, जिसे होम लिस्टिंग ऑपरेशन कहते हैं, 1 अप्रैल 2026 से शुरू होगा। फिर दूसरा राउंड, यानी जनसंख्या गणना, 1 फरवरी 2027 से। सब कुछ डिजिटल होगा—डेटा इकट्ठा करने से लेकर सर्वर तक भेजने तक, सब ऑनलाइन! एक संबंधित अधिकारी ने बताया, “ये डिजिटल पहल जनगणना को मॉडर्न बनाएगी। टेक्नोलॉजी की मदद से डेटा जल्दी मिलेगा और सटीक होगा।”
खास बात ये है कि डेटा की सिक्योरिटी के लिए सख्त इंतज़ाम होंगे, तो चिंता की बात नहीं। बड़ा ट्विस्ट ये है कि इस बार हर घर के सदस्यों की जाति का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। इससे सरकार को सामाजिक-आर्थिक नीतियां बनाने में मदद मिलेगी। यानी ये जनगणना सिर्फ गिनती नहीं, देश के भविष्य की प्लानिंग का रोडमैप भी बनेगी। तो दोस्तों, ये डिजिटल जनगणना समय और पैसा बचाएगी, और आंकड़े भी पारदर्शी होंगे। अब हमारी ज़िम्मेदारी है कि सही-सही जानकारी दें, ताकि देश की योजनाएं और कारगर बनें।