गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में भक्तिमय वातावरण और भव्य आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र में तो इस पर्व की धूम कुछ खास ही देखने को मिलती है और बॉलीवुड के सितारे भी हर साल इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस बार भी नजारा कुछ अलग नहीं रहा। सुपरस्टार सलमान खान के परिवार ने अपनी परंपरा को कायम रखते हुए धूमधाम से बप्पा की स्थापना की और फिर हर्षोल्लास के साथ विसर्जन किया। इस मौके पर न केवल खान परिवार बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी सितारे भी नजर आए।
विसर्जन के जश्न में सलमान खान की खास दोस्त और अब फैमिली का हिस्सा बन चुकीं सोनाक्षी सिन्हा भी पति जहीर इकबाल के साथ शामिल हुईं. व्हाइट सूट और गजरे में सोनाक्षी का देसी लुक काफी खूबसूरत लगा, वहीं ग्रीन शेरवानी में जहीर भी खूब जंचे. दोनों को सलमान और उनके परिवार संग बप्पा की विदाई में नाचते-गाते देखा गया.
सलमान के जीजा आयुष शर्मा अपनी बेटी को गोद में लिए ढोल की धुन पर थिरकते नजर आए. वहीं अरबाज खान के बेटे अरहान और सोहेल खान के बेटे निर्वाण भी बप्पा की भक्ति में डूबे दिखे. इस दौरान हर कोई बेहद एक्साइटेड दिखाई दिया.
सलमान खान का डांस बना आकर्षण का केंद्र
विसर्जन के दौरान सलमान खान ने ब्लू टी-शर्ट और जीन्स पहन रखी थी। उनका एनर्जी से भरपूर डांस हर किसी का ध्यान खींच रहा था। ढोल की थाप और “गणपति बप्पा मोरया” के नारों के बीच भाईजान ने जोश के साथ बप्पा को विदाई दी। सोशल मीडिया पर उनके डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो गया और फैन्स ने इसे खूब पसंद किया।
खान परिवार के अन्य सदस्य भी इस मौके पर पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। सलमान के जीजा आयुष शर्मा अपनी बेटी को गोद में उठाकर ढोल की धुन पर थिरकते नजर आए। वहीं, अरबाज खान के बेटे अरहान और सोहेल खान के बेटे निर्वाण भी बप्पा की भक्ति में डूबे दिखे।
गणपति विसर्जन का यह जश्न न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि परिवार, दोस्ती और परंपरा के संगम का भी सुंदर उदाहरण बन गया। सलमान खान का डांस, सोनाक्षी-जहीर की मौजूदगी और पूरे खान परिवार का उत्साह – इन सबने मिलकर इस गणेश उत्सव को यादगार बना दिया।