बेंगलुरु। भारत की शहरी यातायात व्यवस्था में क्रांति लाने वाली एयर टैक्सी की दिशा में एक बड़ा कदम उठा है। बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप सरला एविएशन ने 22 दिसंबर 2025 को अपनी इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग (eVTOL) एयर टैक्सी के हाफ-स्केल डेमॉन्स्ट्रेटर SYLLA SYL-X1 की ग्राउंड टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह टेस्टिंग कंपनी के बेंगलुरु टेस्ट फैसिलिटी में हो रही है।
कंपनी ने अब तक 13 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 116 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई है, जिसमें एक्सेल और जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत जैसे निवेशक शामिल हैं। सरला एविएशन के को-फाउंडर्स एड्रियन श्मिट और राकेश गायकवाड़ ने जर्मनी की लिलियम कंपनी में अनुभव हासिल किया है। टीम में अब लगभग 70 इंजीनियर्स हैं। कंपनी ने भारत की पहली महिला पायलट सरला ठुकराल के नाम पर अपना नाम रखा है।
ट्रैफिक से त्रस्त दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों के लिए यह तकनीक गेम चेंजर साबित हो सकती है। सरकार की ‘विकसित भारत’ विजन के तहत यह प्रोजेक्ट हजारों हाई-स्किल जॉब्स पैदा करेगा और भारत को एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर बनाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि 2030 तक भारत एयर टैक्सी का सबसे बड़ा मार्केट बन सकता है।
बता दें कि, कंपनी ने अब तक 13 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 116 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई है, जिसमें एक्सेल और जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत जैसे निवेशक शामिल हैं। सरला एविएशन के को-फाउंडर्स एड्रियन श्मिट और राकेश गायकवाड़ ने जर्मनी की लिलियम कंपनी में अनुभव हासिल किया है। टीम में अब लगभग 70 इंजीनियर्स हैं।
