मुंबई। आईपीएल को लेकर देश के क्रिकेट प्रेमियों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच शाहरूख खान ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि
पार्टी पठान के घर पे रखोगे … तो मेहमान नवाजी के लिए पठान खुद आएगा … और पटाखे भी लाएगा
उन्होंने आगे लिखा है कि
आज शाम 6 बजे देखिए आईपीएल 18 का मेगा सेलिब्रेशन।

शाहरूख खान ने ये पोस्ट जैसे ही किया उनके फैंस उन्हें बड़ी संख्या में बधाई दे रहे हैं तो अपने उत्साह का भी इजहार कर रहे हैं। खैर आईपीएल को लेकर लोगों की दीवानगी तो किसी से छिपी नहीं है इसी में जब बॉलीवुड किंग की मौजूदगी होती है तो क्रेज कई गुना बढ़ना लाजमी है।