बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बागी 4’ आखिरकार 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। रिलीज के पहले ही दिन से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाना शुरू कर दिया। महज पहले दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई कर ‘बागी 4’ ने साबित कर दिया कि दर्शकों में इस फिल्म को लेकर गजब का उत्साह है।
‘बागी-4’ सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ ने टक्कर ली थी। एक्शन और हिंसा से भरपूर इस फिल्म ने फ्राइडे को 12 करोड़ से ओपनिंग की।
बता दें कि, बागी 4 का थिएटर्स में आना अगस्त में रिलीज वॉर 2 से लेकर कूली और परम सुदंरी के लिए घातक साबित हुआ है। 5 सितंबर को इन तीनों ही फिल्मों के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है।
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की जोड़ी
‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ एक्शन हीरो के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि संजय दत्त इस बार विलेन की दमदार भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बीच जबरदस्त टकराव और स्टंट्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म के गाने और बैकग्राउंड म्यूजिक भी युवाओं के बीच ट्रेंड कर रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘बागी 4’ की कमाई आने वाले दिनों में और भी तेजी से बढ़ सकती है। वीकेंड का फायदा उठाते हुए यह फिल्म पहले तीन दिनों में ही 40–45 करोड़ तक का आंकड़ा छू सकती है। जहां एक ओर ‘वॉर 2’, ‘कूली’ और ‘परम सुंदरी’ की कमाई तेजी से गिर रही है, वहीं दूसरी ओर ‘बागी 4’ को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे साफ है कि आने वाले हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर ‘बागी 4’ ही हावी रहेगी।
जानकारी दे दें कि, ‘बागी 4’ की रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया समीकरण खड़ा कर दिया है। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों को पसंद आ रही है बल्कि इसने अन्य बड़ी फिल्मों की रफ्तार भी रोक दी है। ‘वॉर 2’, ‘कूली’ और ‘परम सुंदरी’ जैसी फिल्मों के कलेक्शन में भारी गिरावट इसका साफ सबूत है।
