श्रीनगर/जम्मू। बाबा बर्फानी के पवित्र दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा 2025 का शुभारंभ भक्तिभाव और उल्लास के साथ हो चुका है। बता दें कि, इस वर्ष यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई है और आगामी 9 अगस्त को रक्षाबंधन के पावन पर्व के साथ समाप्त होगी। हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालु हिमालय की गोद में स्थित अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए पहलगाम और बालटाल के कठिन रास्तों से होकर यात्रा पर निकले हैं।
इस बार यात्रा के लिए पहला जत्था 2 जुलाई को जम्मू से रवाना हुआ। 6,064 तीर्थयात्री दो अलग-अलग काफिलों में जम्मू से रवाना हुए। इनमें 1,511 महिलाएं भी शामिल थीं। काफिले में शामिल श्रद्धालु अनंतनाग के नुनवान-पहलगाम और गांदरबल के बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुए। पहलगाम आधार शिविर के लिए 139 वाहनों के काफिले में 3,593 तीर्थयात्री जा रहे हैं, जबकि 95 वाहनों में सवार 2471 तीर्थयात्रियों ने अपनी यात्रा के लिए बालटाल मार्ग को प्राथमिकता दी है।
हालांकि बालटाल मार्ग पर हुए हादसे से कुछ परिवारों के लिए यह यात्रा दुखद बन गई, लेकिन बाबा बर्फानी की कृपा और श्रद्धालुओं की आस्था इस यात्रा को विशेष बनाती है। प्रशासन से भी अपेक्षा की जाती है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए और कदम उठाए जाएं ताकि हर यात्री सुरक्षित रहकर इस पवित्र यात्रा का लाभ उठा सके।