देश में ईडी के छापे और अन्य कार्रवाई की खबरें आम हैं आए दिन किसी न किसी नेता और उद्योगपतियों को घऱ पर छापेमारी की खबरें आम हैं। मगर आज जो खबर छत्तीसगढ़ से आई है वो थोड़ी अलग है छग के पूर्व सीएम के एक सोशल मीडिया पोस्ट की हर तरफ अब चर्चा हो रही है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के एक्स अकाउंट पर किए गए एक पोस्ट ने राजनीति के मैदान में हलचल मचा दी है। चुटकी लेते हुए भूपेश जी ने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी जैसा जन्मदिन का तोहफा कोई और दे ही नहीं सकता। उन्होंने आगे बताया कि कैसे तोहफे उन्हें लगातार दिए जा रहे हैं। भूपेश बघेल ने लिखा कि पिछले जन्मदिन पर उनके सलाहकार और दो OSD के घर ED ने ‘हाजिरी’ लगाई थी। और इस बार? उनके बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर ED ने सीधे उनके घर पर ‘सरप्राइज विजिट’ कर डाली।
भूपेश बघेल ने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा, “इन तोहफों का धन्यवाद, ताउम्र याद रहेगा!” अब सियासी पंडितों के बीच इस मुद्दे पर चर्चा गर्म है कि ये ‘तोहफे’ कितने और कब तक मिलते रहेंगे। जनता भी सोच में पड़ गई है कि अगला जन्मदिन कौन सा सरकारी ‘मेहमान’ लेकर आएगा? खैर सरकार की और से तो कहा जा रहा है कि ये तो सतत चलने वाली प्रक्रिया है मगर आज उनके इस पोस्ट ने टीवी डिबेट के लिए नया मुद्दा दे दिया है आज रात होते तक इसी मुद्दे पर बहस भी होने वाली है।