पटना। बिहार की राजनीति के मैदान में सियासी तंदूर गरम हो गया है, बस एक के बाद एक सीन सामने आ रहे हैं जैसे कोई फिल्म का सीन चल रहा हो। AIMIM के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने बिल्कुल हीरो की तरह एंट्री मारी और ऐलान कर दिया, “बस, अब एकतरफा मोहब्बत का ड्रामा बंद! हम महागठबंधन के लव-लेटर नहीं पढ़ने वाले!” ओवैसी ने राजद और उनके इंडी गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए ऐसा ताना मारा कि सियासी गलियारों में हलचल मच गई। बोले, “ये लोग तो बस गुलाम ढूंढ रहे हैं, जो टोपी पहनकर पीछे-पीछे चलें। गरीब-गुरबों का कोई नेता उभरे, ये कहां बर्दाश्त होता है इनसे!”
अरे वाह, ओवैसी जी, ये तो सीधे दिल पे तीर मार दिया। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए हुए ओवैसी ने खुलासा किया कि उन्होंने महागठबंधन वालों को कई बार प्रपोजल भेजा, लेकिन जवाब में ना ‘हां’ मिली, ना ‘न’, बस सन्नाटा। अब भला कोई इतना बेरुखी कैसे बर्दाश्त करे? ओवैसी ने तो साफ कह दिया, “हमने इश्क की चिट्ठियां लिखीं, पर सामने वाले ने तो पलटकर देखा भी नहीं। अब हम भी सोलो हीरो बनके मैदान मारेंगे।” तो जनाब, बिहार की इस सियासी फिल्म में अब नया ट्विस्ट आ गया है। ओवैसी की AIMIM अकेले दम पर कितना रंग जमाएगी, ये तो वक्त बताएगा। लेकिन एक बात पक्की है – इस बार बिहार का चुनावी रण ऐसा धमाल मचाएगा कि बस इंतजार किजिए और समाचार मिर्ची पर नए अंदाज में खबरे भी पढ़ते रहिए।