बॉलीवुड की ग्लोबल स्टार दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि फैशन की दुनिया में भी नंबर वन हैं। हाल ही में आयोजित में दीपिका ने अपनी मौजूदगी से ऐसा जादू चलाया कि इवेंट की पूरी महफिल उन्हीं के नाम हो गई।
कैमरे के आगे दीपिका पादुकोण ने जमकर पोज दिए. इस दौरान दीपिका पादुकोण के हैंडबैग ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. दीपिका पादुकोण ने साबित कर दिया है कि फैंशन सैंस के मामल में कोई भी उनको नहीं पछाड़ सकता.
दीपिका पादुकोण पहली ऐसी इंडियन हैं जिनको LVMH प्राइज सेरेमनी 2025 में आने का न्योता मिला था. यहां पर दीपिका पादुकोण LVMH प्राइज सेरेमनी 2025 में की ज्यूरी बकर पहुंची थीं. यही वजह है जो दीपिका पादुकोण के फैंस इस बात का जश्न मना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
LVMH प्राइज सेरेमनी में एंट्री करते ही दीपिका पादुकोण ने अपने गॉर्जियस लुक से सभी का ध्यान खींच लिया। उनके फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। फैन्स कह रहे हैं कि “दीपिका से नज़रें हटाना मुश्किल है।
फैन्स और सेलिब्रिटीज़ की बधाइयाँ
दीपिका की इन तस्वीरों को देखकर न केवल फैन्स बल्कि बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने भी उन्हें बधाई दी। सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनके ग्लोबल अचीवमेंट की तारीफ कर रहे हैं।
दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे हर मंच पर चमकने का हुनर रखती हैं। Louis Vuitton Prize 2025 में उनकी मौजूदगी और ज्यूरी मेंबर के तौर पर भूमिका भारत के लिए गौरव की बात है। उनकी स्टाइल, एलीगेंस और आत्मविश्वास ने उन्हें न केवल बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनाया है बल्कि उन्हें एक ग्लोबल फैशन आइकन भी स्थापित कर दिया है। अब फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि दीपिका आगे किन-किन इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर भारत का नाम रोशन करती हैं।
