मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने की घटना ने प्रदेश भर में तबाही मचाकर रख दी है। राज्य में मानसून की शुरुआत के साथ ही कई जिलों में लगातार मूसलधार बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू और शिमला जैसे इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन, सड़क बंद, पुल बहाव, घरों का ढहना और पशुओं की मौत जैसी घटनाएं सामने आई हैं।
अभी जो ताजा जानकारी मिल रही है उसके अनुसार मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए मंगलवार को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया।
प्रशासन की आम जनमानस से अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और नदी-नालों से दूर रहें। अगले 3 घंटों में बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
बता दे कि, बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। करसोग में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोग लापता हैं। वहीं गोहर क्षेत्र से 9 लोगों के लापता होने की खबर है। राहत की बात ये रही कि एक मां और उसकी बेटी को समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया।