मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गेहूं में रखी गई कीटनाशक दवा से बनी जहरीली गैस ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली, जबकि उनके माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा सोमवार रात को भटनावर थाना क्षेत्र के मालबर्वे गांव में हुआ, जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।
मालबर्वे के रहनेवाले किसान गिर्राज धाकड़ के दो मासूम बच्चों की एकाएक मौत हो गई। 5 साल की मानवी और 3 साल के अधिक धाकड़ की मौत हुई जबकि 30 साल के गिर्राज और 28 साल की उनकी पत्नी पूनम की हालत भी गंभीर है। सोमवार रात को चारों एक ही कमरे में सोए थे, अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
हादसे की पूरी कहानी
मालबर्वे गांव के किसान गिर्राज धाकड़ (30) अपने परिवार के साथ घर के एक कमरे में सोए हुए थे। इस परिवार में उनकी पत्नी पूनम (28), बेटी मानवी (5) और बेटा अधिक (3) शामिल थे। सोमवार रात अचानक सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मासूम मानवी और अधिक को मृत घोषित कर दिया, जबकि गिर्राज और पूनम की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि, मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की यह घटना हृदयविदारक और चेतावनी देने वाली है। दो मासूम बच्चों की मौत ने न सिर्फ एक परिवार को बल्कि पूरे गांव को गहरे दुख में डाल दिया है। अब जरूरत है कि सरकार और प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए, किसानों को सुरक्षित कृषि पद्धतियों की जानकारी दे और ग्रामीणों को ऐसी त्रासदियों से बचाने के लिए जागरूकता फैलाए।