बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का मुद्दा कोई नया नहीं है, लेकिन जब कोई अदाकारा सालों बाद भी अपने साथ हुई घटना को याद करके रो पड़े, तो यह दिखाता है कि उस दर्द की गहराई कितनी है। अभिनेत्री पायल घोष ने एक बार फिर से फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर कास्टिंग काउच के गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि वह आज तक उस डरावनी रात को भुला नहीं पाई हैं।
बता दें किअनुराग कश्यप के बारे में बात करते हुए पायल ने कहा, ‘वो खुद को एक अच्छा फेमनिस्ट के तौर पर दिखा रहा था. तब मैंने उसको लेकर बोलना शुरू किया. वो दिखावा कर रहा था. आप लोगों को कितना टोपी पहनाओगे. उनका कर्मा उसके सामने आएगा. मैंने साउथ में भी काम किया है. आज तक किसी ने मुझे गंदे तरीके से अप्रोच तक नहीं किया. वो मेरे सिर पर हाथ रखते थे. उसके बाद मैं बॉलीवुड में आई. आते ही मुझे कुछ और देखने को मिला. आज भी मैं एंट्री डिप्रेशन की दवाई लेती हूं. मैंने किसी का क्या बिगाड़ा था.’
गौरतलब हैं कि, पायल घोष की कहानी एक बार फिर बॉलीवुड की काली सच्चाई को उजागर करती है। आज जब पूरी दुनिया महिलाओं के अधिकारों की बात कर रही है, तब भी फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पायल घोष की बहादुरी उन तमाम लड़कियों के लिए एक मिसाल है जो आज भी अपने हक के लिए लड़ रही हैं।