मोतिहारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में एक भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। गांधी मैदान में आयोजित इस सभा में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पीएम मोदी ने मंच पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ खुली जीप में रोड शो किया, जिसे देखने के लिए हजारों की भीड़ सड़क किनारे उमड़ पड़ी।
बताते चले कि, सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के शासनकाल में गरीबों तक विकास का पैसा नहीं पहुंच पाता था। “बिहार के लोगों ने राजद-कांग्रेस की बेड़ियों को तोड़कर असंभव को संभव बनाया। एनडीए सरकार ने गरीबों के लिए बनी योजनाओं को उन तक पहुंचाया,” पीएम मोदी ने कहा। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत 40 हजार लाभार्थियों के खाते में आज ही किस्त जारी की गई है।
वही, पीएम नरेंद्र मोदी मोतिहारी जनसभा में एक शख्स द्वारा बनाई गई राम मंदिर की कलाकृति को देखकर गदगद हो गए। उन्होंने इसकी तारीफ करते हुए मंच से कहा कि एक नौजवान राम मंदिर बनाकर लाया है। बहुत भव्य काम किया है। फिर उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों से कलाकृति लाने को कहा। पीएम ने कलाकार को कहा कि वह उसे चिट्ठी जरूर लिखेगा।
बिहार पर विशेष ध्यान
यह दौरा आगामी 2025 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भी अहम माना जा रहा है। बीते डेढ़ महीने में यह प्रधानमंत्री का तीसरा बिहार दौरा है। इससे साफ है कि एनडीए बिहार को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए गंभीर है और इसके लिए चुनावी तैयारियों को भी धार दी जा रही है।
इस दौरान मोतिहारी के गांधी मैदान में हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुनने पहुंचे। सभा स्थल के चारों तरफ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। रोड शो के दौरान भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। युवा, महिलाएं, किसान और व्यापारी बड़ी संख्या में हाथों में तिरंगा और मोदी के समर्थन में पोस्टर लेकर मौजूद थे।
बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि अब समय आ गया है कि पूर्वी भारत को विकास की रफ्तार में अग्रणी बनाया जाए। बिहार के विकास के बिना पूर्वी भारत का विकास संभव नहीं। उन्होंने कहा कि रेलवे, सड़क, हाउसिंग और डिजिटल कनेक्टिविटी पर ध्यान देकर रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं।
pm, modi motihari, bihar bihar news, india pm, news, pm news, national news, poltics, bihar chunav,