मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद स्मृति ईरानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका अंदाज बिल्कुल ‘तुलसी’ वाला यानी तेज, तीखा और बिंदास। एक बार फिर राजनेता से अभिनय की दुनिया एंट्री करने जा रहीं हैं। टीवी शो में उनकी धमाकेदार वापसी ने हर किसी को चर्चा का अवसर दे दिया है। लोग कर रहे हैं कि शायद स्मृति जी अब राजनीति को ‘टा-टा, बाय-बाय’ कह रही हैं। लेकिन, अरे भई, स्मृति ईरानी हैं, वो थोड़े ही चुप बैठने वालों में से हैं।
एक ताजा इंटरव्यू में उन्होंने सारे कयासों पर ऐसी झाड़ू मारी कि अफवाहों का कचरा साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि “49 की उम्र में संन्यास? अरे, इस उम्र में तो लोग अपने सियासी करियर का रिबन भी नहीं काट पाते!” स्मृति ने तंज कसते हुए कहा। “मैं तीन बार सांसद रही, पांच मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली, और अब भी पिच पर लंबी पारी खेलने का इरादा है!” ये था स्मृति का सटीक जवाब, जो न सिर्फ अफवाहों को चित करता है, बल्कि उनके आलोचकों के भी मुंह के ताले बंद कर देता है।
तुलसी के किरदार में टीवी पर वापसी करके उन्होंने भले ही दर्शकों का दिल फिर से जीत लिया हो, लेकिन उनका असली ड्रामा तो सियासी मंच पर है। स्मृति ने साफ कर दिया कि न वो पीछे हट रही हैं, न डर रही हैं, और न ही किसी को रास्ता दे रही हैं। बीजेपी की इस फायरब्रांड नेता का ये जोश बता रहा है कि वो अभी भी फ्रंटलाइन पर खड़ी हैं, और शायद भविष्य में सियासत की पिच पर लंबी बल्लेबाजी करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं।