अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का बड़ा ऐलान कर अंतरराष्ट्रीय राजनीति और वैश्विक व्यापार जगत को चौंका दिया है।वही, इस फैसले के पीछे मुख्य कारण भारत का रूस से कच्चे तेल की लगातार खरीद बताया जा रहा है। अमेरिका का मानना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए रूस की तेल से होने वाली कमाई पर लगाम लगाना ज़रूरी है और यही वजह है कि भारत पर सेकेंडरी टैरिफ लगाया गया है।
बता दें कि, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अमेरिका द्वारा उठाए जा रहे इन कदमों का उद्दश्य रूसी की तेल अर्थव्यवस्था से होने वाली कमाई को कम करना है। उन्होंने कहा इससे रूस कमजोर पड़ेगा और युद्ध रोकने में मदद मिलने की संभावना है।
भारत पर टैरिफ क्यों लगा?
जेडी वेंस ने साफ शब्दों में कहा कि “भारत रूस से बड़े पैमाने पर तेल खरीद रहा है और यही पैसा रूस के युद्ध को जारी रखने में मदद कर रहा है।” अमेरिका चाहता है कि रूस की ऊर्जा अर्थव्यवस्था कमजोर पड़े ताकि युद्ध बंद कराने का दबाव बढ़ सके। इसी कारण भारत पर 50% का सेकेंडरी टैरिफ लगाया गया है।