साढ़े तीन साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के प्रयासों में सोमवार को एक और अहम कदम सामने आया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। करीब 45 मिनट चली इस वार्ता को दोनों देशों के संबंधों और युद्ध की दिशा बदलने वाला माना जा रहा है।
बता दें कि, वार्ता में ट्रंप ने इन नेताओं को यूरोप के प्रस्ताव के अनुरूप यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने का आश्वासन दिया। ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक के तुरंत बाद एक हजार से ज्यादा यूक्रेनी कैदियों को रिहा कर देंगे। बीती 28 फरवरी को ओवल हाउस में हुई ट्रंप और जेलेंस्की की बहस और तड़काभड़की वाली बैठक के उलट इस बार सब कुछ सामान्य रहा। दोनों नेता वार्ता के दौरान कई बार मुस्कुराए और हंसे।
वही, बैठक के बाद जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप के साथ उनकी बहुत अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि रूस को रोका जाना चाहिए और इसके लिए उन्हें अमेरिका और यूरोपीय देशों की जरूरत है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन ने अमेरिका से 100 बिलियन डॉलर के हथियार खरीदने की डील पर भी सहमति जता दी है।
जानकारी देते चले कि, ट्रंप और जेलेंस्की की यह मुलाकात कई मायनों में ऐतिहासिक रही। जहां एक ओर 100 अरब डॉलर की डील ने यूक्रेन की सैन्य ताकत को मजबूती दी, वहीं दूसरी ओर सिक्योरिटी गारंटी और त्रिपक्षीय वार्ता के संकेत ने शांति की उम्मीदें जगाई हैं। अब पूरी दुनिया की नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि क्या वास्तव में आने वाले महीनों में पुतिन-ट्रंप-जेलेंस्की की बैठक होती है और क्या यह युद्ध को समाप्त करने में सफल हो पाती है।