लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 दिसंबर 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित ‘किसान सम्मान दिवस’ कार्यक्रम में किसानों को भावुक संबोधन दिया। उन्होंने किसानों की अथक मेहनत को ‘धरती मां’ के साथ ऊर्जा के प्रवाह के रूप में वर्णित करते हुए कहा, “किसान जब ऊर्जा का प्रवाह करता है तो धरती सोना उगलती है।” मुख्यमंत्री ने सर्दी-गर्मी की परवाह न करते हुए किसान द्वारा बहाए गए पसीने को धरती के साथ जोड़कर अन्न उत्पादन को ‘सोना’ उत्पादित करने वाली शक्ति बताया।
बता दें कि, कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’ (जिसे किसान समृद्धि योजना के रूप में भी संदर्भित किया गया) के तहत किसानों को ट्रैक्टर की चाबियां सौंपीं। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पांच किसानों—जालौन की प्रवेशिका, शाहजहांपुर के उधम सिंह, फतेहपुर के मुकेश, मुजफ्फरनगर के श्रीपाल और लखीमपुर खीरी के जमाइफ खान—को ट्रैक्टर की चाबियां प्रदान कीं। इसके अलावा, झंडी दिखाकर कुल 25 ट्रैक्टरों को रवाना किया गया।
गौरतलब हैं कि, कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अन्य मंत्री और भाजपा तथा रालोद के विधायक उपस्थित रहे। यह आयोजन किसानों की खुशहाली को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उत्तर प्रदेश की कृषि प्रगति का प्रतीक बना। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रगति उसके अन्नदाताओं की मेहनत से दिखती है। किसानों की समृद्धि ही देश और प्रदेश की समृद्धि का आधार है।
