स्पेशल ऑप्स भारत की सबसे चर्चित और पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक रही है. 2020 में रिलीज हुए पहले सीजन ने दर्शकों को थ्रिल, एक्शन और इंटेलिजेंस की बेहतरीन कहानी दी थी. अब के के मेनन एक बार फिर हिम्मत सिंह के किरदार में वापसी कर चुके हैं और स्पेशल ऑप्स सीजन 2 को 17 जुलाई की रात 12 बजे ओटीटी पर स्ट्रीम कर दिया गया है.
पहले एपिसोड से ही दिल जीतने वाला अनुभव
लोगों ने कहा “पहले ही एपिसोड से रोंगटे खड़े हो गए। क्या ही बेहतरीन रचना है! सुबह 3 बजे अपनी 100 इंच की स्क्रीन पर देखते हुए ऐसा लगा जैसे मैं किसी दूसरी दुनिया में हूं। स्पेशल ऑप्स सीजन 2 तो कमाल का है। और जब मैंने अपने गृहनगर, रक्सौल बॉर्डर का जिक्र सुना तो मैं पूरी तरह से चौंक गया।”
कई यूजर्स ने लिखा कि सीजन 2 में कहानी को ज्यादा फैलाने की कोशिश की गई, जिससे वह जगह-जगह कमजोर पड़ती है। सीजन 1 का जो क्लाइमेक्स बेहद सटीक था, सीजन 2 उससे कहीं जुड़ता नहीं दिखा। हालांकि, के के मेनन की एक्टिंग एक बार फिर सीजन को संभालती नजर आई।
कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं के आधार पर कहा जा सकता है कि स्पेशल ऑप्स सीजन 2 ने कुछ दर्शकों को रोमांचित किया है, खासकर के के मेनन के फैंस को। वहीं, कहानी और निर्देशन की कमजोरी ने कईयों को निराश भी किया है। इसलिए सीजन 2 को अब तक मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।