अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ में अब तमन्ना भाटिया का नाम जुड़ गया है. एक्ट्रेस फिल्म में आइटम नंबर करने वाली हैं, साथ ही यो यो हनी सिंह की बीट पर म्यूजिक और डांस का जबरदस्त तड़का लगेगा.
Raid 2 : अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ पहले ही सुर्खियों में थी, और अब इसमें एक नया ट्विस्ट जुड़ गया है. खबर है कि फिल्म में तमन्ना भाटिया एक जबरदस्त आइटम नंबर करने वाली हैं, जिसमें उनका साथ देंगे मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh). Also Read – पिंक साड़ी में बला की खूबसूरत दिखीं तमन्ना भाटिया, यूजर्स बोले, ‘आप साड़ी में…कहबरपा रही.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गाना एक हाई-एनर्जी डांस ट्रैक होगा, जिसे विजय गांगुली कोरियोग्राफ करेंगे. इसे मुंबई के एक स्टूडियो में दो दिनों में शूट किया जाएगा. यह गाना फिल्म में एक प्रमोशनल ट्रैक की तरह जोड़ा जाएगा और इसका पोस्ट-क्रेडिट सॉन्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.
हालांकि तमन्ना इस फिल्म के इस स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी, लेकिन वह अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करेंगी. दिलचस्प बात यह है कि अजय और तमन्ना पहले ही फिल्म ‘रेंजर’ में साथ काम कर रहे हैं, जिसका डायरेक्शन मिशन मंगल फेम जगन शक्ति कर रहे हैं. Also Read – Holi 2025:
फिल्म ‘रेड 2’ में अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आएंगे. इस बार उनकी भिड़ंत एक ताकतवर बिजनेसमैन दादा भाई से होगी, जिसकी भूमिका रितेश देशमुख निभा रहे हैं. –
फिल्म में वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और यशपाल शर्मा जैसे शानदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं, सौरभ शुक्ला भी पहले पार्ट के अपने दमदार किरदार ताऊजी के रूप में वापसी करेंगे.
फिल्म के टीजर ने पहले ही दर्शकों में उत्साह बढ़ा दिया है, और अब इस धमाकेदार डांस नंबर की खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है. अब सबकी नजरें फिल्म की रिलीज डेट पर टिकी हैं, जिसे लेकर दर्शकों की बेसब्री बढ़ती जा रही है.