बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में पारिवारिक और राजनीतिक तनाव एक बार फिर खुलकर सामने आ गया। मंगलवार को महनार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा। सभा के दौरान RJD समर्थकों ने “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारे लगाए और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सभा के दौरान तेज प्रताप को किया गया ट्रोल
जानकारी के मुताबिक, तेज प्रताप यादव महनार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जैसे ही वे मंच पर आए, वहां मौजूद RJD के कुछ समर्थकों ने “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” और “लालू यादव अमर रहें” के नारे लगाने शुरू कर दिए। शुरुआत में माहौल सामान्य था, लेकिन धीरे-धीरे नारेबाजी तेज होती गई। तेज प्रताप के समर्थक और विरोधी आपस में भिड़ने की स्थिति में पहुंच गए। अंततः पुलिस और आयोजकों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।
JJD उम्मीदवार ने साजिश का लगाया आरोप
महनार विधानसभा से JJD उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने इस पूरे प्रकरण को एक “साजिश” बताया है। उन्होंने कहा,
“जनसभा पूरी तरह शांतिपूर्वक चल रही थी। कुछ बाहरी तत्वों ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। हमारा उद्देश्य जनता तक अपनी बात पहुंचाना है, लेकिन कुछ लोग इसे राजनीति से प्रेरित बनाना चाहते हैं।”
जय सिंह ने यह भी दावा किया कि RJD के स्थानीय नेताओं ने यह विरोध प्रदर्शन योजना के तहत कराया, ताकि तेज प्रताप की सभा को बाधित किया जा सके।
बता दें कि, महनार की यह घटना सिर्फ एक चुनावी सभा का विवाद नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में RJD के भीतर गहराते संकट का प्रतीक बन गई है। जहां एक ओर तेजस्वी यादव पार्टी की मुख्य धारा को आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं तेज प्रताप यादव की अलग राह ने लालू परिवार की एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
