भारतीय सिनेमा में जब भी दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं तो दर्शकों के बीच गहमागहमी और बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। एक तरफ हैं ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’, तो दूसरी ओर हैं सुपरस्टार रजनीकांत की दमदार एंटरटेनर फिल्म ‘कुली’। दोनों फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में उतरीं और पहले दिन से ही दर्शकों के बीच इनकी तुलना होने लगी।
हाल ही में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरीं ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ में सबसे बड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं. एक तरफ हैं सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ तो दूसरी तरफ हैं ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘वार 2’. दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए हफ्ते बीत चले हैं. आइए फिल्म के 6 दिन की कमाई के बारे में जानते हैं. जानते हैं कि कौन, किसको, किस तरह टक्कर दे रहा है.
पहले बात करें ‘वॉर 2’ की तो, की रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर 2’ ने छठे दिन यानी मंगलवार को लगभग 8.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इसी के साथ भारत में फिल्म की कुल कमाई तकरीबन 192.75 करोड़ रुपए पहुंच गई है. जल्द ही फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पा कर जाएगी. पूरे 6 दिन के कलेक्शन देखें तो वीकेंड पर फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया. वहीं वीकेडेज पर फिल्म का कलेक्शन पूरी तरह गिरता नजर आ रहा है.
‘महावतार नरसिम्हा’ भी पिछड़ा
दिलचस्प बात यह है कि इसी दौरान रिलीज हुई एक और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ भी बॉक्स ऑफिस की इस दौड़ में पिछड़ गई है। शुरुआती कुछ दिनों तक फिल्म ने ठीक-ठाक कारोबार किया, लेकिन ‘कुली’ के तूफान और ‘वॉर 2’ की चर्चा के बीच इसकी चमक फीकी पड़ गई।
‘वॉर 2’ को लेकर दर्शकों की उम्मीदें बहुत ऊंची थीं। ऋतिक रोशन का स्टारडम, जूनियर एनटीआर की पहली पैन इंडिया एंट्री और एक्शन से भरपूर कहानी—सबने इसे साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बना दिया था।
बता दें कि, बॉक्स ऑफिस की इस तगड़ी टक्कर में फिलहाल बाजी रजनीकांत की ‘कुली’ मार ले गई है। ‘वॉर 2’ ने जरूर अच्छी शुरुआत की, लेकिन लंबे समय तक टिके रहने के लिए उसे दर्शकों का और भरोसा जीतना होगा।
फैंस के लिए यह जंग रोमांचक है क्योंकि एक तरफ बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है, तो दूसरी ओर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार का करिश्मा। आने वाले हफ्ते तय करेंगे कि असली विजेता कौन बनकर उभरता है, लेकिन अभी के हालात साफ बताते हैं कि ‘कुली’ का दबदबा ‘वॉर 2’ पर भारी पड़ रहा है।