इंदौर। अब तक पुलिस की तहकीकात में नवविवाहित पति-पत्नी की आखिरी लोकेशन शिलांग के एक संवेदनशील क्षेत्र में मिली है। यह संवेदनशील क्षेत्र ओसरा हिल के नाम से जाना जाता है। यहीं पर किराए से ली गई एक्टिवा लावारिस हालत में मिली है। इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की 11 में को शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों बीच में को हनीमून के लिए इंदौर से रवाना हुए थे उनकी आखिरी लोकेशन शिलांग के बेहद ही संवेदनशील इलाके ओसरा हिल में मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से राजा और सोनम के भाई शिलांग पहुंच चुके हैं और स्थानिक पुलिस के साथ मिलकर उनकी तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी के ट्रांसपोर्ट कारोबारी है और इसी महीने 11 में को सनम के साथ बेहद धूमधाम से शादी हुई थी। इसके बाद दोनों नवदंपति 20 मई को को इंदौर होते हुए बेंगलुरू पहुंचे, वहां से फिर गुवाहाटी पहुंचे।
गुवाहाटी में कामाख्या माता के दर्शन किए
गुवाहाटी में कामाख्या माता के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुए। शिलांग पहुंचने के बाद शुरुआत में परिवार से संपर्क हुआ था बातचीत हुई थी लेकिन 23 मई के बाद किसी भी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हुआ। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि वहां नेटवर्क नहीं होगा इसलिए फोन नहीं लग रहा है। लेकिन 24 में से दोनों के मोबाइल बंद आने लगे जिससे परिवार को चिंता हुई कई प्रयास के बाद भी जब संपर्क नहीं हुआ तो सनम के भाई गोविंदा और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे।
गोविंद ने गूगल मैप और लोकेशन ट्रेस की तो रेंट की एक्टिवा देने वाली एजेंसी की जानकारी मिली एजेंसी ने भी यह बात बताई कि दंपति ने उनके यहां से एक्टिव किराए पर ली थी और ओसरा हिल स्टेशन की तरफ जाने के लिए निकले थे।
हिल स्टेशन में रेंट पर मिलती है गाड़ियां
आपको बता दें जब कोई भी हिल स्टेशन घूमने के लिए जाता है तो वहां पर एजेंसियां रेंट पर बाइक उपलब्ध कराती है। जिसको लेकर आप घूम कर सकते हैं और वापस एजेंसी के पास जमा कर अपने घर वापस आ सकते हैं। इंदौर से घूमने के लिए गए पति-पत्नी में भी रेंट पर एक्टिव वाली थी जो पुलिस को लावारिस हालत में मिली है। इस कारण चिंता और बढ़ गई है क्योंकि जिस इलाके में कपल घूमने के लिए गया था वह बेहद संविधान सेल माना जा रहा है।
नई जगह आप भी सावधानी बरतें
अगर आप भी देश के किसी कोने में हिल स्टेशन या फिर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं इसके बारे में आप नहीं जानते हैं तो कृपया सावधान रहें पहले उसे जगह के बारे में पूरी तरह से जांच पड़ताल कर ले उसके बाद ही कहीं जाने का सोचें। अगर उसे जगह के बारे में नहीं जानते हैं तो स्थानीय लोगों से जरूर उसे स्थान के बारे में जांच पड़ताल कर लें।