टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय हर जगह सुर्खियों में छाया हुआ है। शो का दूसरा वीकेंड का वार दर्शकों के लिए भरपूर एंटरटेनमेंट लेकर आया। कभी होस्ट सलमान खान का मजाकिया अंदाज, कभी कंटेस्टेंट्स की खट्टी-मीठी तकरार और फिर वाइल्ड कार्ड एंट्री का बड़ा ट्विस्ट—इस हफ्ते का एपिसोड सचमुच मसालेदार रहा।
बता दें कि, शो की शुरुआत एक दिलचस्प एनिमल टास्क से हुई, सलमान खान ने घरवालों से कहा कि वे एक-दूसरे को अलग-अलग जानवरों का टैग दें. इस दौरान काफी मजेदार पल भी देखने को मिले.कुनिका ने तान्या को मगरमच्छ बताया, तान्या ने नेहल को लोमड़ी और फरहाना को सांप का टैग दिया, इतना ही नहीं अमाल मलिक ने फरहाना को बकरी और अभिषेक को पिग कहकर चौंका दिया, तो वहीं नीलम ने फरहाना को चील का टैग दिया.
दर्शकों की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस वीकेंड एपिसोड को लेकर जबरदस्त हलचल है। फैंस का कहना है कि बिग बॉस 19 का लेवल पिछले सीजन से ज्यादा हाई है। शो के ट्विस्ट और टर्न्स, सलमान खान की होस्टिंग और घरवालों की रणनीतियां दर्शकों को बांधे रख रही हैं।
आने वाले एपिसोड्स में क्या होगा खास?
बिग बॉस के एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले हफ्तों में गेम और भी इंटेंस होगा। नई एंट्रीज, सीक्रेट टास्क और कैप्टेंसी की जंग घर के माहौल को और भी रोमांचक बना देगी। वहीं, दर्शकों की नजर इस बात पर भी टिकी है कि आखिर कौन-कौन अगले हफ्ते नॉमिनेट होगा और किसकी जर्नी खत्म होगी।
जानकारी दे दें कि, ‘बिग बॉस 19’ का दूसरा वीकेंड का वार वाकई दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का पैकेज साबित हुआ। एनिमल टास्क, कॉमेडी रोस्टिंग, सलमान खान का मजाकिया अंदाज, वाइल्ड कार्ड एंट्री और एलिमिनेशन ड्रामा—ये सब मिलकर शो को चर्चा का विषय बना रहे हैं।
 
								