Thursday, November 21, 2024
HomeUncategorizedदेश में 8000 के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 24 घंटे में...

देश में 8000 के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 24 घंटे में 900 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार(12 अप्रैल) सुबह 8 बजे तक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8356 तक पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 909 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 34 लोगों की मौत हो गई है। भारत में अब तक आए 8356 मामलों में से 7367 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। इसमें से 716 मरीज ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से अब तक कुल 273 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा कुल 1761 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं 127 लोगों की इस खतरनाक वायरस से महाराष्ट्र में मौत हो चुकी है। इसके बाद दिल्ली में कुल 1069 मामले आए और 19 लोगों की मौत हो गई। तीसरे नंबर पर तमिलनाडु में कुल 969 मामले सामने आ चुके है, वहीं 10 लोगों की मौत यहां हुई है। इसके बाद राजस्थान में 700 मामले और तीन मौतें हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश में 452 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस हैं, जिनमें 45 ठीक हैं और डिस्चार्ज हो चुके है, यूपी में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई है।जिन राज्यों में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 200 को पार कर गई है उनमें मध्य प्रदेश (532), तेलंगाना (504), गुजरात (432), आंध्र प्रदेश (381) और केरल (364) शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments