अमेरिका की एक जिला अदालत ने एलन मस्क को तगड़ा झटका दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद DOGE (Department of Government Efficiency) बनाया था जिसकी जिम्मेदारी एलन मस्क को सौंपी गई थी। इस विभाग के अंतर्गत एलन मस्क अमेरिकी सरकार के फिजूलखर्ची की लिस्ट साझा कर चुके हैं। मगर अब फेडरल कोर्ट ने सोशल सिक्योरिटी डेटा तक DOGE की पहुंच पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।
बाल्टीमोर, एपी। अमेरिका के मशहूर अरबपतियों में शुमार एलन मस्क को फेडरल कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। एलन मस्क के अंतर्गत आने वाले अमेरिकी सरकारी विभाग DOGE के लिए सोशल सिक्योरिटी डेटा की पहुंच सीमित कर दी गई है। अब DOGE चाहकर भी अमेरिकी नागरिकों से जुड़ा पर्सनल डेटा नहीं ले सकता है।
दरअसल श्रमिक संघ और सेवानिवृत्त लोगों के एक समूह ने DOGE पर गोपनीयता का उल्लघंन करने और सोशल सिक्योरिटी डेटा को जोखिम में डालने पर आरोप लगाया था। इसी मामले पर कार्रवाई करते हुए अमेरिकी के जिला जज हॉलैंडर ने यह फैसला सुनाया है।
कोर्ट ने दिया निर्देशजस्टिस हॉलैंडर ने DOGE के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनके अनुसार DOGE सिर्फ सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटा का ही इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा DOGE सिर्फ वही डेटा देख सकता है, जिसमें किसी अमेरिकी नागरिक की नाम और पते जैसी निजी जानकारी शामिल न हो। इसके लिए भी DOGE के कर्मचारियों को ट्रेनिंग और बैकग्राउंड चेक से गुजरना पड़ेगा।
DOGE को मिटाना होगा डेटा
जज का कहना है कि 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद DOGE ने जितने भी गैर-अनाम डेटा सुरक्षित रखे हैं, उन्हें तुरंत मिटाना होगा। साथ ही DOGE सामाजिक सुरक्षा प्रशासन (SSA) में कोई बदलाव नहीं कर सकता है। DOGE को SSA में डाले गए सारे कोड और सॉफ्टवेयर भी हटाने होंगे।
जज ने क्या कहा?
जस्टिस हॉलैंडर के अनुसार SSA पिछले 90 सालों से अमेरिकी नागरिकों के निजी डेटा की सुरक्षा कर रहा है। ऐसे में सोशल सिक्योरिटी डेटा के साथ रिस्क नहीं लिया जा सतका है। सरकारी पैसे की बर्बादी को रोकना जरूरी है, लेकिन यह काम सही तरीके से होना चाहिए। SSA के कर्मचारी पहले की तरह बिना रोकटोक के अपना काम कर सकते हैं। हालांकि DOGE के कर्मचारियों को डेटा देखने से पहले कड़ी प्रक्रिया से गुजरना होगा।