भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में असि.प्रोफेसर के पद पर कार्यरत अरुण कुमार खोबरे को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है । उन्होंने सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत इतिहास विषय से डॉ.महेंद्र गिरि के मार्गदर्शन में “आधुनिक भारत की पत्रकारिता का इतिहास (सन् 1940 से 1960 तक) भोपाल जिले के विशेष संदर्भ में” शोध विषय पर शोध कार्य किया है।
प्रो. खोबरे की इस उपलब्धि पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, ईष्ट-मित्रों ने उन्हें बधाई दी है। पीएच.डी. की उपाधि को उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता को समर्पित किया है। गौरतलब है कि श्री खोबरे एक कवि, गीतकार एवं लेखक भी हैं और उन्हें कवि अरुण “अज्ञानी” के नाम से भी लोग जानते हैं।