पंजाब में किसान आंदोलन (के दौरान टोल प्लाजा बंद रहने से लगभग 1639 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार यह राशि पंजाब सरकार से वसूलेगी। यह नुकसान अक्टूबर 2020 से नवंबर 2024 तक हुआ। केंद्रीय भूतल परिवहन विभाग ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर भविष्य में ऐसे नुकसान रोकने के लिए कदम उठाने को कहा है।
इतना बड़ा नुकसान कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन के समय पंजाब के किसान संगठनों द्वारा राज्य के नेशनल हाइवे पर सभी टोल प्लाजा बंद करवाने के साथ-साथ उसके बाद भी समय-समय पर टोल प्लाजा बंद करवाने के कारण हुआ है।
पंजाब के मुख्य सचिव को लिखा पत्र
इस संबंध में चार अप्रैल को पंजाब के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा को केंद्रीय भूतल परिवहन विभाग के सचिव वी उमाशंकर ने एक पत्र लिखकर आगाह किया है। पत्र में कहा गया है कि बंदी के कारण टोल कलेक्शन एजेंसियों को हुए करोड़ों के नुकसान की भरपाई एनएचएआई को करनी पड़ी है। इसके साथ ही, किसानों की इस कार्रवाई से टोल प्लाजा का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की योजनाओं को भी नुकसान पहुंचा है।