छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन ग्रामों में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शॉर्ट फिल्मों की शूटिंग की तैयारी शुरू हो गई है। इसी क्रम में मुंबई से आई एक फिल्म निर्माण टीम दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंची।
टीम ने जिले के पाँच प्रमुख पर्यटन ग्रामों — सावरवानी, धूसावानी, चिमटीपुर, काजरा और देवगढ़ — का भ्रमण कर संभावित लोकेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने ग्रामीणों से संवाद भी किया और उनके अनुभवों को समझा।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार के सतत प्रयासों से छिंदवाड़ा में ग्रामीण पर्यटन को नई दिशा मिली है। इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप मुंबई की टीम ने जिले के पर्यटन ग्रामों का दौरा किया।
दौरे के दौरान मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के परियोजना अधिकारी (होम स्टे) श्री आर.डी. सिद्दकी, प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक डिंपल दुगर, जेवीडी फिल्म्स एवं वीएफएक्स एनीमेशन स्टूडियो के संस्थापक, प्रशंसित छायाकार विष्णु पैंकर तथा कोर क्रिएटिव टीम भी मौजूद रही।
ग्रामीण पर्यटन पर बनने वाली शॉर्ट फिल्मों के लिए लोकेशन चयन की यह पहल राज्य के समृद्ध ग्रामीण जीवन, संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने के साथ-साथ होम स्टे एवं अनुभवात्मक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
