चीन की वजह से बढ़ी अमेरिका की चिंता जी हां चीन ताइवान को अपना अभिन्न अंग मानता है और समय-समय पर धमकी देता रहता है वही ताइवान की सरकार चीन के इस दावे को सिरे से खारिज करती है बीजिंग अब युद्ध की ठोस तैयारी कर रहा है, न कि सिर्फ धमकी दे रहा है। क्या होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा फिल्हाल अमेरिका की चिंता बढ गई हैं।
चीन रच रहा अब कौन सी साजिश? अमेरिका की बढ़ गई टेंशन, पेंटागन चीफ ने भारत से कर दी अपीलअमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने चीन को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. सिंगापुर में आयोजित सालाना शांगरी-ला डायलॉग सुरक्षा सम्मेलन में पेंटागन चीफ ने कहा कि चीन अब भरोसेमंद तरीके से इस क्षेत्र की शक्ति-संतुलन को ताकत के जरिये बदलने की तैयारी कर रहा है और यह खतरा ‘वास्तविक’ हो सकता है।
चीन की शक्ति-संतुलन बिगाड़ने की साजिश
पीट हेगसेथ ने चीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजिंग अब एशिया में शक्ति-संतुलन को बदलने के लिए सैन्य ताकत का सहारा ले रहा है। उन्होंने कहा, “चीन का खतरा वास्तविक है और यह किसी भी समय सामने आ सकता है। बीजिंग पूरे एशिया को अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश में लगा है।”
उन्होंने दावा किया कि चीनी सेना ताइवान पर संभावित आक्रमण के लिए हर दिन युद्धाभ्यास कर रही है। यह दर्शाता है कि बीजिंग अब युद्ध की ठोस तैयारी कर रहा है, न कि सिर्फ धमकी दे रहा है।
ताइवान को लेकर चीन की नीति
ताइवान को लेकर चीन की स्थिति हमेशा से विवादास्पद रही है। चीन ताइवान को अपना अभिन्न अंग मानता है और समय-समय पर धमकी देता रहता है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वह बलपूर्वक ताइवान का विलय करेगा। दूसरी ओर, ताइवान की सरकार चीन के इस दावे को सिरे से खारिज करती है और यह स्पष्ट कर चुकी है कि ताइवान का भविष्य केवल वहां की जनता ही तय करेगी।
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शांगरी-ला डायलॉग में चीन को लेकर गंभीर चेतावनी दी।इसके साथ ही उन्होंने भारत जैसे अमेरिकी सहयोगी से एक खास अपील भी की है।