-cityconnection-between-offering-eid-namaz-on-road-and-passport-cancellation-know-reason
मेरठ
पुलिस ने ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर अदा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है। ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कर आरोपितों के पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी भेजी जाएगी। पुलिस प्रशासन ने ड्रोन और वीडियो कैमरों से निगरानी की तैयारी की है। रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने इस फैसले की आलोचना करते हुए इसे ‘आरवेलियन 1984 की ओर पुलिसिंग’ बताया है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर अदा करने वालों के खिलाफ इस बार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है। एफआइआर के साथ आरोपितों के पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी दी जाएगी, ताकि वह मक्का मदीना की यात्रा न कर सकें। सभी को स्पष्ट कर दिया कि ईदगाह के सामने सड़क पर नमाज अदा न करें।
आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा की जाए। गत वर्ष दर्ज मुकदमों में आरोपितों के पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी पुलिस तैयार कर रही है। गत वर्ष सड़क पर नमाज अदा करने के बाद काफी लोग विदेश में नौकरी करने चले गए थे। कुछ लोग उमरा करने निकल गए थे।
आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा की जाए। गत वर्ष दर्ज मुकदमों में आरोपितों के पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी पुलिस तैयार कर रही है। गत वर्ष सड़क पर नमाज अदा करने के बाद काफी लोग विदेश में नौकरी करने चले गए थे। कुछ लोग उमरा करने निकल गए थे।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर अदा नहीं होने दी जाएगी। उसके लिए ईदगाह स्थल पर पीएसी और आरएएफ को लगाया गया है। इस बार भी ईदगाह के अलावा फैज-ए-आम इंटर कालेज में भी नमाज अदा कराई जाएगी।