लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार तड़के यूपी के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े एक खतरनाक आतंकवादी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया गया। जिस आतंकी को अरेस्ट किया है वह जर्मनी स्थित BKI मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम कर रहा था और ISI के गुर्गों से सीधे संपर्क में था। जांच ऐजेंसियां इस बात को ध्यान में रखकर भी जांच कर रही है कि कहीं ये मानवता के दुश्मन महाकुंभ में भी कहीं गड़ बड़ी तो नहीं फैलाने वाले थे।
गिरफ्तार आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद
यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार आतंकी के पास से तीन हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, 13 कारतूस, एक विदेशी पिस्तौल और संदिग्ध विस्फोटक सामग्री (सफेद रंग का पाउडर) बरामद किया है। इसके अलावा, गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड और एक बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन भी मिला है। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकी किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था।
पंजाब से आया था, ISI से था संपर्क
आतंकी लाजर मसीह, पंजाब के अमृतसर जिले के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का निवासी है। जांच एजेंसियों का कहना है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सीधे संपर्क में था और आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था। गौरतलब है कि लाजर मसीह 24 सितंबर 2024 को पंजाब की न्यायिक हिरासत से फरार हुआ था, जिसके बाद से खुफिया एजेंसियां उसकी तलाश कर रही थीं।
गिरफ्तारी के बाद अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान आतंकी लाजर मसीह ने कई अहम खुलासे किए हैं और इससे आतंकवादी संगठनों के नए नेटवर्क का भी पता चल सकता है। अधिकारियों के मुताबिक, जांच एजेंसियां अब यह भी पता लगा रही हैं कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग थे और क्या उसके अन्य साथी अभी भी किसी हमले की योजना बना रहे हैं।
3 मार्च को गिरफ्तार हुआ था ISIS आतंकी
गौरतलब है कि हाल ही में, हरियाणा के फरीदाबाद के बांस रोड पाली से 3 मार्च को अब्दुल रहमान नामक आतंकी को गिरफ्तार किया गया था। वह आतंकी संगठन ISIS से जुड़ा था और अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रहा था। ISIS की खुरासान ब्रांच ने उसे अयोध्या में धार्मिक उन्माद भड़काने और मंदिर पर हमला करने के लिए तैयार किया था।
सरकार और पुलिस का बयान
उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा,
“यह उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की एक बड़ी उपलब्धि है। एटीएस द्वारा लगातार आतंकी साजिशों को नाकाम किया जा रहा है। इस संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं और इसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया है। यह बेहतर कानून व्यवस्था का उदाहरण है और मैं इसके लिए एसटीएफ को बधाई देता हूं।”
देशभर में सुरक्षा बढ़ाई गई
इस गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली समेत कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों के अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। वहीं, पूछताछ जारी है और जल्द ही इस आतंकी मॉड्यूल से जुड़े और भी खुलासे होने की उम्मीद है।