भोपाल। चुनाव का वक्त हो और नेताओं के ऑडियो-वीडियो वायरल न हो ऐसा संभव ही नहीं है। मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उप-चुनाव में नेताओं के ऐसे ही वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। अब नया ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बताया जा रहा है। इस ऑडियो की एबीपी न्यूज पुष्टि नहीं करता है।
वायरल हो रहे ऑडियो में कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और ग्वालियर से सपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे रोशन मिर्जा से बातचीत का है. इसमें मिर्जा के चुनाव लड़ने का फायदा बीजेपी को होने की बात पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा कही जा रही है. साथ ही दिग्विजय सिंह की ओर से मिर्जा को यह भरोसा दिलाया जा रहा है कि उम्मीदवारी वापस ले लें तो कांग्रेस पार्टी उनका सहयोग करेगी.
रोशन मिर्जा ग्वालियर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं। बातचीत का यह वायरल ऑडियो समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं तक भेजा गया है, इसके अलावा पार्टी इस बात पर मंथन कर रही है कि आगे किस तरह के कदम बढ़ाए जाएं। हो सकता है कि सपा इस ऑडियो को लेकर चुनाव आयोग भी जाए।
दिग्विजय पर कर्मचारियों को धमकाने का भी आरोप
वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर कर्मचारियों को धमकाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह द्वारा सरकारी अधिकारियों और चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर शासकीय कार्य में बाधा पैदा करने की शिकायत की है। साथ ही कांग्रेस नेताओं द्वारा सरकारी कर्मचारियों पर अपमानजनक टिप्पणी करने की शिकायत करते हुए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग भी की।
इस पूरे मामले पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वो तो लगातार इस बात का जिक्र कर रही रहे थे कि कांग्रेस खरीद फरोख्त का काम करती है। अब उसके प्रमाण भी मिलने लगे हैं।