दिल्ली। यूसीसी नेट और पीएचडी एंट्रेंस फॉर्म भरने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब 15 जून तक इच्छुक विद्यार्थी फॉर्म भर सकते हैं। जेएनयू और इग्नू जैसी कई यूनिवर्सिटी की तारीखे बढ़ाई गई है ताकि जो छात्र आवेदन नहीं कर पाए हैं वो अब फॉर्म भर सकते हैं। राष्ट्रीय परीक्षा ऐजेंसी (NTA) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है।

जेएनयू एंट्रेंस परीक्षा (JNUEE) के लिए पहले 31 मार्च रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख थी, जिसे अब एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल के निवेदन के बाद बढ़ाया गया है। एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ने एनटीए के डीजी को कई परीक्षाओं की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का सुझाव दिया था।
JNUEE रजिस्ट्रेशन (JNUEE 2020 Registration) करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर जाना होगा। बता दें कि जेएनयू के छात्र संघ ने भी कोरोना वायरस के चलते यूनिवर्सिटी प्रशासन से आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाने की मांग की थी। छात्र संघ का कहना था कि देश लॉकडाउन है, ऐसे में कई इच्छुक स्टूडेंट्स जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है वे चाह कर भी आवेदन नहीं कर सकते हैं।