समाचार मिर्ची

समाचार मिर्ची: सबसे तेज़ खबरें, हर पल ताज़ा विश्वसनीय समाचार, हर नजरिए से सही देश-दुनिया की सबसे ताज़ा खबरें खबरें जो आपको बनाए रखें अपडेट राजनीति से लेकर खेल तक, सबकुछ आपको मिलेगा तेज और विश्वसनीय खबरें, बस एक क्लिक दूर हर पल की ताज़ी खबर, बिना किसी झोल के खबरें जो आपको चौंका दें, हर बार जानिए हर अपडेट, सबसे पहले और सबसे सही जहाँ सच्चाई और ताजगी मिलती है

समाचार मिर्ची: सबसे तेज़ खबरें, हर पल ताज़ा विश्वसनीय समाचार, हर नजरिए से सही देश-दुनिया की सबसे ताज़ा खबरें खबरें जो आपको बनाए रखें अपडेट तेज और विश्वसनीय खबरें, बस एक क्लिक दूर हर पल की ताज़ी खबर, बिना किसी झोल के खबरें जो आपको चौंका दें, हर बार जानिए हर अपडेट, सबसे पहले और सबसे सही जहाँ सच्चाई और ताजगी मिलती है

SSC CGL Exam 2020-21: कर्मचारी चयन आयोग (Staff selection commission) भारत सरकार के विभिन्न विभागों में ऐसे युवाओं की भर्तियां करने जा रहा है, जिन्होंने किसी भी विषय से तीन साल की ग्रेजुएशन डिग्री पूरी की हो। इसके लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने वैकेंसी (Govt Job Vacancy 2021) नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

एसएससी द्वारा ये भर्तियां कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (SSC CGL) द्वारा की जाएंगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए भारत सरकार के अलग-अलग विभागों व मंत्रालयों में ग्रुप बी व सी के पद भरे जाएंगे।

इन पदों पर है वैकेंसी
पे स्केल – 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये प्रति माह तक (लेवल-8 के अनुसार)
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर
असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर

पे स्केल – 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रति माह (लेवल-7 के अनुसार)
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (सेंट्रल सेक्रेटेरियट, इंटेलिजेंस ब्यूरो, रेलवे, विदेश मंत्रालय व अन्य मंत्रालयों में)
असिस्टेंट (विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में)
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर, एग्जामिनर)
असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर
सब-इंस्पेक्टर (सीबीआई)
इंस्पेक्टर (डाक विभाग)
इंस्पेक्टर (नार्कोटिक्स)

पे स्केल – 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति माह (लेवल-6 के अनुसार)
असिस्टेंट (विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में)
असिस्टेंट / सुपरिटेंडेंट (विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में)
डिविजनल अकाउंटेंट
सब-इंस्पेक्टर (NIA)

जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर

पे स्केल – 29,200 से 92,300 रुपये तक (लेवल-5 के अनुसार)
ऑडिटर (विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में)
अकाउंटेंट
जूनियर अकाउंटेंट

पे स्केल – 25,500 से 81,100 रुपये प्रति माह (लेवल-4 के अनुसार)
सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट / अपर डिवीजन क्लर्क
टैक्स असिस्टेंट
सब-इंस्पेक्टर (नार्कोटिक्स)

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version