भारत में 31 मार्च यानी आज ईद मनाई जा रही है. पूरी दुनिया में ईद का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. रमजान के बाद शव्वाल की ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद मनाया जाता है. यह त्योहार आपसी सभी गिला सीकवा को मुल कर मनाया जाता है …
इस बार रमजान की शुरुआत 2 मार्च 2025 से हुई थी और
इस्लामिक मान्यता के अनुसार, रमजान के महीने में ही पहली बार हजरत मुहम्मद साहब को पवित्र कुरान का ज्ञान प्राप्त हुआ था. इस्लाम के इतिहास में बद्र की लड़… –
इसी दिन को मीठी ईदी या ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मीठे पकवान जैसे कि सेंवई, मिठाई जैसे पकवान बनते हैं. मीठी सेंवई घर आए मेहमानों को खिलाया जाता हैं
इस्लाम धर्म के अनुयायियों का मानना है कि रमजान के पवित्र महीने में जो लोग सच्चे दिल से रोज़ा रखते हैं, उन पर अल्लाह की रहमत बरसती है.