संसद का बजट सत्र आज यानी 31 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे ज्वाइंट सेशन में दोनों सदनों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि सरकार की नई पहल के परिणामस्वरूप हमारा रक्षा निर्यात छह गुना हो गया है.मेड इन इंडिया अभियान और आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का लाभ देश को मिलना शुरू हो चुका है.
खरगे ने राष्ट्रपति अभिभाषण में नहीं पहुंचने पर मांगी माफी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में पहुंचने की बहुत इच्छा थी लेकिन मौसम के कारण ऐसा नहीं हो सका इसके लिए उन्होंने क्षमा मांगी. इसके अलावा जो विपक्ष ने सर्वदलीय दल की बैठक में बातें उठाईं हैं उसे लेकर भी सब मिलकर लड़ेंगे. उन्होंने कहा विपक्ष को सत्र में कई मुद्दे उठाने हैं. महंगाई-बेरोजगारी के अलावा देश का जो पैसा कुछ पूंजीपतियों को देकर बर्बाद किया जा रहा है उसका मुद्दा भी हम उठाएंगे. चीन को लेकर विदेश नीति का मुद्दा जो हमने पिछली बार उठाया था उसे हम इस बार भी उठाएंगे.