मुंबई। राम चरण और कियारा आडवाणी (Kiara A फिल्म ‘गेम चेंजर’ आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. शंकर के निर्देशन में बनी इस मूवी के रिलीज होते ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उतर आई है. इस पॉलिटिकल ड्रामे की कहानी से लेकर स्टार कास्ट भी बेहतरीन है. हालांकि बावजूद इसके मूवी को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है
कहानी है राम चंद्रन (राम चरण) की जो एक IAS ऑफिसर है, ज़िला कलेक्टर के पद पर रहते हुए वो राज्य के वित्त मंत्री सत्यमूर्ति (एसजे सूर्या) से ही पंगा ले लेता है. सत्यमूर्ति प्रदेश के मुख्यमंत्री का बेटा है और तमाम तरह के ग़ैर क़ानूनी कार्यों में लिप्त है. अचानक ऐसे हालात बनते है कि जब सत्यमूर्ति अपने सीएम पिता की हत्या की साज़िश रच रहा होता है और उसका पिता अपना वारिस कलेक्टर राम नंदन को घोषित कर देता है और उनकी जगह राज्य का नया सीएम भी.